srivastavanitesh63

May 05 2024, 16:30

*युवा मतदाता ही है प्रत्याशियों के भाग्य विधाता*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।युवा मतदाताओं की लोकसभा चुनाव में निर्णायक की भूमिका रहेगी। जिले में 30 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 साल से कम उम्र है। उनकी संख्या तीन लाख 55 हजार होने के कारण सभी प्रत्याशी इनके रिझाने में लगे हैं। जिले में 25 म‌ई को छठवें चरण में मतदान होना है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिए हैं। चुनाव की कुंजी इस बार युवा मतदाताओं के हाथ में है। 18 से 49 वर्ष के बीच की आयु के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 8 हजार 457 है। भदोही जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में वैसे तो 12 लाख 14 हजार 518 मतदान है। इनमें 30 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यह 3 लाख 55 हजार 100 है। एक तिहाई इस आयु के वोटर हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 32 से 39 वर्ष के बीच के मतदाता भदोही विधानसभा क्षेत्र में है। यहां लाख 28 हजार 692 वोटर हैं। इसके बाद लाख 13 हजार 441 और औराई में एक लाख 12 हजार 967 मतदान है। कुछ मिलाकर 3 लाख 55 हजार 100 मतदाता इस आयु वर्ग के है। इसी तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 40 से 49 वर्ष के बीच के मतदाता 2 लाख 53 हजार 357 है। इसमें भी सबसे ज्यादा भदोही में 91953 और सबसे कम औराई में 79191 वोटर हैं। 30 से 39 और 40 से 49 के बीच कुल मतदाता होते हैं। यह कुल मतदाताओं से आधे में ज्यादा है। 100 साल से ऊपर के भी है मतदाता प्रत्याशी के लिए बुजुर्ग मतदाताओं की भूलना नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि उनकी संख्या भी 127 है। इनमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र में 57 है। क्योंकि औराई व भदोही में 35-35 बुजुर्ग मतदाता हैं। पहली बार वोट डालेंगे 13399 युवा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या मात्र 13 हजार 399 है। इसमें सबसे ज्यादा ज्ञानपुर 4695 मतदाता हैं। जबकि औराई में 4035 और भदोही में 4669 मतदाता हैं।

srivastavanitesh63

May 05 2024, 12:10

*भदोही से बसपा प्रत्याशी हरिशंकर चौहान ने किया नामांकन कहा - बाहरी बनाम स्थानीय के बीच है लड़ाई,जनता देगी जवाब*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही लोकसभा सीट से बसपा कैंडिडेट हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान ने नामांकन दाखिल किया। वहीं अपनी जीत का दावा भी किया है। अगवत हो कि भदोही लोकसभा सीट से पहले अतहर अंसारी को प्रत्याशी बनाया था। उनका टिकट काटकर दूसरे मुस्लिम चेहरे इरफान अहमद उर्फ बबलू को उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं दो दिन पूर्व भदोही विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान पर लगाया है। भदोही सीट पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण एवं बिंद वोटर्स उसके बाद यादव और दलित मतदाता हैं। छठवें चरण में 25 म‌ई को उक्त लोकसभा सीट के लिए वेटिंग होगी।कहा कि यहां क‌ई दशक से वादे करने के बाद भी पक्का नहीं बना,कंसरायपुर हरदुआ मार्ग आजादी के बाद से निमार्ण नहीं हो सका। मायावती आज तक पेंडिंग पड़ा है। एक और विधानसभा बनाने की जरूरत है। मौका मिला तो जरुर कराऊंगा। सपा को भारी बहुमत हासिल हो रहा है। लोगों का बड़ा जन समर्थन मिल रहा है। हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान ने कहा कि यह लड़ाई स्थानीय प्रत्याशी बनाम बाहरी के बीच है। कोई विकास कार्य यहां के सांसदों-विधायकों ने नहीं किए हैं। केवल चारागाह की तरह भदोही का इस्तेमाल कर यहां से चलते बने। बीजेपी के 400 पार के नारे पर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि 200 सीट पर नहीं होगी। जमानत जब्त होगी। पूरा देश चाहता है कि NDA का सफाया हो, और इस लोकसभा चुनाव में भी होगा।

srivastavanitesh63

May 04 2024, 17:11

*199 ने दी थी सहमति, इस्त्राइल ग‌ए केवल दो श्रमिक*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। इस्त्राइल और गाजा के बीच युद्ध के हालात हैं। इस कारण पंजीकरण कराने के बाद भी श्रमिक इस्त्राइल जाने से किराना कर रहे हैं। एक लाख 32 हजार प्रतिमाह की तनख्वाह के बाद भी जिले से केवल दो श्रमिक ही इस्त्राइल ग‌ए है। जबकि पहले चरण में 199 श्रमिकों ने जाने की सहमति दी थी। अब विभाग दूसरे चरण में श्रमिकों को भेजने के लिए आवेदन कर ले रहा है। इस्त्राइल में कुशल श्रमिकों की जरूरत है। क‌ई श्रेणी के श्रमिकों को वहां काम के लिए बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश से दस हजार श्रमिकों को वहां भेजा जाना है। इसको लेकर शासन की ओर से श्रम विभाग के पास जब आदेश आया। इसके बाद विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों से दस जनवरी तक मांगे गए। श्रम विभाग कार्यालय में 13 जनवरी 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया। उसके बाद श्रमिकों की तीन चरणों में मेडिकल और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी की गई।पहले चरण में 15 श्रमिकों को भेजने की शासन से सूची आई , लेकिन उसमें भी सिर्फ दो जी जा सके। विभाग का कहना है युद्ध के हालात के कारण अधिकतर श्रमिकों ने जाने से इंकार कर दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि पहले चरण में उम्मीद के हिसाब से श्रमिक नही जा सके। अब दूसरे चरण में आवेदन लिया जा रहा है। मेडिकल आदि कराने के बाद उन्हें भेजा जाएगा।

srivastavanitesh63

May 04 2024, 16:42

*भाजपा प्रत्याशी विनोद बिन्द का डिप्टी सीएम ने कराया नामांकन, कहा यह लड़ाई राम मंदिर बनवाने वाले व कारसेवकों पर गोली चालवाने वाले के बीच का है*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 78 लोकसभा क्षेत्र भदोही शनिवार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ विनोद बिन्द का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व सुबह के मंत्री दयाशंकर मिश्रा व आशीष पटेल ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में नामांकन दाखिल कराया गया। इसके पूर्व नामांकन सभा का आयोजन सिंहपुर हनुमान मंदिर पर किया गया था । जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में सुबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पहुंचकर विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि यह लड़ाई राम मंदिर बनवाने वाले व कारसेवकों पर गोली चालवाने वाले के बीच एवं भारत माता की जय बोलने वाले एवं भारत माता को डायन कहने वाले के बीच का है।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 80 के 80 सीटों पर कमल खिलाने जा रहा है । टीएमसी के प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भदोही में ही नहीं अपितु पूरे उत्तर प्रदेश में टीएमसी व इंडिया गठबंधन डबल जीरो पाने के साथ ही जमानत जप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है और एक बार फिर पूरे मजबूती के साथ जनता कमल के फूल पर बटन दबाकर प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रही है। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिन्द, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व आम जनमानस मौजूद रहे।

srivastavanitesh63

May 03 2024, 19:28

*मतदान वाले दिन हल्के कपड़े पहनकर आएं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भीषण गर्मी और लू के बीच 25 म‌ई को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों और पोलिंग पार्टियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है। मतदान वाले दिन हल्की वस्त्र पहनने के साथ ही सिर ढकने के लिए गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25 म‌ई तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हीटवेव होने का खतरा रहेगा। इसमें मतदान कार्मिक संग मतदाताओं को सजग रहने मतदान कार्मिक अपने साथ शीतल जल का बोतल रखें, समय समय पर सादा जल , नींबू पानी या ओ‌आए‌स का प्रयोग करें। अत्यधिक चाय ,काॅफी साॅफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें। प्रत्येक मतदान दल को फस्ट एड किट प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की व्यवस्था के साथ ही प्रतीक्षा स्थल, शौचालय, व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की जाएगी। बुजुर्गों महिलाओं जिनके साथ छोटे बच्चों हों तथा नि:शवक्त व्यक्तियों के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी। सभी मतदान केंद्र पर हर हाल में पेजयल की उपलब्धता रहेगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मेडिकल स्टाफ भी रहेगा।

srivastavanitesh63

May 03 2024, 18:22

*भीषण गर्मी में वोटरों को घर से निकालना आसान नहीं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में औसत वेटिंग प्रतिशत 54 से 57 फीसदी रहा है। म‌ई की प्रचंड गर्मी के बीच मतदाताओं को बूथों तक लाना आसान नहीं होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में 54.63 फीसदी और 2022 के विधानसभा में 57.68 फीसदी वोटिंग हुई थी। भदोही लोकसभा में 25 म‌ई को मतदान होना है। बेहतर मतदान के लिए जिला प्रशासन लगा है। स्वीप प्रशासन के तहत बाइक रैली निकाले जाने के साथ - साथ प्रवासी लोगों को फोन किया जा रहा है। विद्यालयों में रैली निकाली जा रही है। बूथ सारथी एप का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन इस बार जिले में 70 फीसदी से अधिक मतदान कराने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है। म‌ई के आखिरी सप्ताह 25 म‌ई को मतदान होना है। जिल तरह से इस समय गर्मी पड़ रही है,25 म‌ई को भी पारा 40 डिग्री के पार हो सकता है। ऐसे में घरों से लोगों को निकालकर बूथों तक लाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके बाद भी उम्मीद है कि इस बार भदोही लोकसभा में बीते चुनाव की अपेक्षा बेहतर वोटिंग होगी।

srivastavanitesh63

May 03 2024, 17:39

*डेंगू के 118 और मलेरिया के 51 संदिग्ध मरीज मिले*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में एक महीने तक चले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में कुल 430 लोगों में अलग-अलग बीमारी के लक्षण मिले। जिसमें 118 लोगों में डेंगू के लक्षण मिलना सबसे चौंकाने वाली बात रही। डेंगू के मरीज मानसून सत्र में मिलते हैं। हालांकि विभाग की जांच के बाद सबकी रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके अलावा चिकगुनिया 98 और मलेरिया के 51 संदिग्ध मरीज मिले हैं।जिले एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया था। जिसमें 11 विभाग की टीमों को लगाया गया था। अभियान के दौरान 20 से 30 आशाकर्मी घर-घर पहुंचकर लोगों को बीमारी के बारे में सचेत किया और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बीमारियों का लक्षण दिखने पर व्यक्ति का नाम, पता और मोहल्ला का नाम आशाकर्मी नोट कर उच्चाधिकारियों प्रेषित की। एक महीने चले अभियान में डेंगू के 118, मलेरिया के 51 संदिग्ध मरीज मिले। इसके अलावा कुपोषित बच्चे 70 पाए गए। जिसमें अति कुपोषित 11 बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजा गया। टीम की जांच में चिकिनगुनिया के 98, क्षय रोग के 6 और कुष्ठ रोग के 33 मरीज मिले। हालांकि राहत की बात रही कि जिन 118 लोगों में डेंगू के संदिग्ध लक्षण दिखे थे। स्वास्थ्य विभाग की जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई। सभी मरीज सामान्य हैं। वहीं दूसरी तरफ कुष्ठ और क्षय रोगियों के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। विभागीय टीम इन मरीजों की निरंतर निगरानी करेगी। संचारी अभियान में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोगों के लक्षण मिले थे। राहत की बात है कि जांच के बाद सभी की स्थिति सामान्य है। वहीं कुष्ठ एवं क्षय रोगियों की जांच पड़ताल के लिए संबंधित विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। -- राम आसरे पाल, जिला मलेरिया अधिकारी, भदोही।

srivastavanitesh63

May 03 2024, 17:34

*अब घर बैठे मनचाहा कोर्स कर सकेंगे विद्यार्थी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव


भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यार्थियों को घर बैठे मनचाहा कोर्स करने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए विद्यार्थियों को स्वयं एप पर पंजीकरण करना होगा। इस एप के माध्यम से सितंबर तक पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इससे 11वीं से स्नातक तक के विद्यार्थी विभिन्न विषय के साथ प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर सकेंगे। कोरोना काल में कई स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस व्यवस्था को लागू कर दिया था, जिसे अब स्थायी कर दिया गया है। विभाग ने स्वयं एप लांच किया है। इसके माध्यम से 11वीं और 12वीं के साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी किसी भी समय हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। एप में विभिन्न विषय के विशेषज्ञों के वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन न कर पाने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। स्वयं पोर्टल के जरिये आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा जैसे कोर्सेज भी कर सकते हैं। अब एक नया विकल्प छात्रों को दिया जा रहा है। कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सकेंगे, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वे भी स्वयं प्लस कोर्सेज के जरिये पढ़ाई कर सकेंगे। स्वयं एप को लेकर परिषद से पत्र आया है। जल्द ही इसको लेकर प्रधानाचार्यों को जानकारी दी जाएगी। इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। - विकायल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक।

srivastavanitesh63

May 03 2024, 17:27

*सौ शैय्या अस्पताल में बनाया जाएगा 50 बेड का सीसीयू*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में करीब 18 करोड़ की लागत से 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट ( सीसीयू) बनाया जाएगा। शासन स्तर से प्रथम चरण में एक करोड़ 80 लाख रुपए बजट आवंटित कर दिया गया है। अस्पताल परिसर में तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर भवन बनाया जाएगा। चुनाव के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके बनने से भविष्य में गंभीर मरीजों को दूसरे जनपदों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। सौ शैय्या अस्पताल में जिले का पहला सीसीयू बनेगा इसके बनने के बाद जिले की स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर होगी। अस्पताल परिसर में सीए‌म‌ओ के बगल में यूनिट का निर्माण कराया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा। इसके बनने से गंभीर मरीजों को दूसरे जनपद भेजने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें जिले में बेहतर उपचार मिल सकेगा। आठ महीने पहले सौ शैय्या अस्पताल से वाराणसी की एक कार्यदायी संस्था का सैंपल लेकर ग‌ई थी। सैपल पास होने के बाद बजट को स्वीकृति किया गया है। अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कराया जाएगा। एक ही छह के नीचे गंभीर मरीजों का उपचार होगा। करीब 18 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसकी पहली किस्त एक करोड़ 80 लाख जारी हो चुकी है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। डॉ सुनील कुमार पासवान सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल

srivastavanitesh63

May 03 2024, 15:56

*अस्पताल में बना चार ओआ‌र‌एस काउंटर
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव


भदोही। गर्मी के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में पहली बार चार ओआ‌र‌एस काउंटर बनाया है। इमरजेंसी,दवा काउंटर, ओपीडी, लेबर रुम के पास ओ‌आ‌र‌एस काउंटर बनाया गया है। जहां पर 25 लीटर के पानी के बाॅटल में ओ‌आर‌एस घोल कर रखा गया है। अस्पताल के दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर आंधे घंटे पर ओआ‌र‌एस का घोल बनाकर रखा गया है। मरीज, तीमारदार घोल का सेवन कर सकते हैं। सीए‌म‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई।